27 जिला सूचना अधिकारी चयनित
लखनऊ: 15 सितम्बर, 2020
प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के जिला सूचना अधिकारियों का चयन प्रथम बार सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के माध्यम से हुआ है। यह कार्यवाही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में की गयी।
यह जानकारी आज यहां देते हुए अपर मुख्य सचिव सूचना ने बताया कि लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन एवं दिव्यांगजन विशेष चयन) परीक्षा 2018 में 27 जिला सूचना अधिकारी चयनित किये गये हैं।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के माध्यम से जिला सूचना अधिकारियों के चयन की व्यवस्था लागू हो जाने से भविष्य में होने वाली रिक्तियों के सापेक्ष समय से पद भरे जा सकेंगे। समय से अधिकारियों की उपलब्धता हो जाने से शासकीय प्रचार-प्रसार के कार्याें को गति मिलेगी।