जिला उद्योग बन्धु समिति व औद्योगिक इकाईयो के कानून तथा सुरक्षा ब्यवस्था से सम्बन्धित बैठक
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति व औद्योगिक इकाईयो के कानून तथा सुरक्षा ब्यवस्था से सम्बन्धित बिन्दु एजेण्डा की बैठक की गयी ।
जिलाधिकारी ने बैठक से अनुपस्थित ब्यापार कर अधिकारी से स्पष्टीकरण काल किया। पूर्व की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि में बताया गया कि एक जनपद एक उत्पाद ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्राप्त आनलाईन व प्रार्थना पत्र की पत्रावलियो को विभिन्न बैको को भेजकर कार्यवाही हेतु आग्रह किया जा चुका है ।
विभिन्न योजनाओ में आवेदन पत्रो में भारतीय स्टेट बैक,पंजाब नेशनल बैक,सेन्ट्रल बैक आफ इण्डिया,यूनियन बैक के द्वारा पत्रावलियो के निस्तारण में अविलम्बता पर जिलाधिकारी ने खेद ब्यक्त करते हुए एल डी एम भारतीय स्टेट सहित सभी बैक मैनेजरो से पत्रावलियो निस्तारण में न रोकने का निर्देश दिया । उन्होने कहा कि पत्रावलियो के निस्तारण न होने पर विकास बाधित होता है । औद्योगिक इकाईयो द्वारा विद्युत सप्लाई में अनियमितता बताई गयी। जिलाधिकारी ने अधीशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि सप्लाई ब्यवस्था को सुदृढ किया जाय तथा लाईन में किसी प्रकार की कमी हो तो ठीक कराया जाये ।
बैठक में एल डी एम सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग प्रभात कुमार व सभी बैक मैनेजर तथा उद्यमी रंजनीश त्रिपाठी राज लक्ष्मी ह्यूम पाईप सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।