“आध्यात्मिक साहित्य का संक्षेपण व सरलीकरण: रामायण में मेरे कुछ प्रयोग” पर ऑनलाइन चर्चा 5 September 2020 शनिवार को

 5 September 2020 शनिवार को आध्यात्मिक साहित्य का संक्षेपण व सरलीकरण: रामायण में मेरे कुछ प्रयोग पर ऑनलाइन चर्चा होगी. डॉ ओमप्रकाश गुप्ता मुख्य वक्ता होंगे. वे करीब 40 मिनट  इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, उसके बाद चर्चा और प्रश्नोत्तर का समय रहेगा. चर्चा हिंदी में होगी. सारी चर्चा रिकॉर्ड की जाएगी ताकि बाद में सब के लिए सुलभ हो सके. चर्चा का कुल समय डेढ़ घंटे रहेगा. इस कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं. 


 


Join Zoom Meeting Details:


Time: 5 September 2020, Saturday, 9:00 PM India Time


Join Zoom Meeting


https://us02web.zoom.us/j/89783502934?pwd=MXRPRDE4M2JNaXBsQnRwb1Vnelhwdz09


 


Meeting ID: 897 8350 2934


Passcode: SAT108


 


Time: 10:30 to 11:30 am Houston (Central) Time;         9-10 p.m. India Time.  (The link will open 10 minutes before time so that any technical issues can be taken care of prior to meeting).


Support WhatsApp Number: +91 9825168215 (Please use this number to call/send message in case of any technical difficulty)


 


इस कार्यक्रम को आप YouTube पर LIVE देख सकते हैं. https://www.youtube.com/channel/UCktL4WbUpM_b0lMtlJ1VfgQ


(This will show up only when the program begins)


 


राम कथा पर चर्चा के इस कार्यक्रम के एक मात्र हेतु रामायण के सन्देश का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करना है.


यदि भविष्य में आप रामायण सम्बन्धी किसी विषय पर बोलना चाहें तो मुझे अवश्य लिखें. आप चाहें तो इस सन्देश को अन्य मित्रों को भेज सकते हैं.


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,