बांसी तहसील के विकास खण्ड मिठ्वल के ग्राम पंचायत पेडार में बने गौशाला का औचक निरीक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश द्धारा किया गया

सिद्धार्थनगर

 

बांसी तहसील के विकास खण्ड मिठ्वल के ग्राम पंचायत पेडार में बने गौशाला का औचक निरीक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश द्धारा किया गया।

 

निरीक्षण के दौरान गौशाला में काफी कमियां पाई गई तथा मात्र 36 गौवंश ही वहां मौजूद मिले।

 

जहां गौशाला बनाई गयी है वो जमीन लो लैंड होने के कारण वहां बरसात में काफी जल जमाव हो जाने के कारण गोवंशों को काफी दिक्कत होती है,जिसे संज्ञान में लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की जल्द से जल्द मनरेगा के तहत गौशाला का उच्चीकरण करायें तथा विद्युत प्रकाश की समस्या के निराकरण हेतु ,संबंधित विभाग को पत्राचार के माध्यम से समस्या का निराकरण करवाने हेतु निर्देश दिया।

 

गौशाला प्रबंधक  को सख्त हिदायत दी की की गोवंश को किसी प्रकार की समस्या हुई तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें,उनके चारा,भूषा और पानी व्यवस्था प्रयाप्त मात्रा में रखे जिससे किसी प्रकार की समस्या ना होने पाये। गोवंश में बीमारी का लक्षण दिखते ही पशु चिकित्सक को तत्काल सूचित करें जिससे बीमारी से बचाव किया जा सके,इस दौरान मिठ्वल ब्लाक के एडीओ पंचायत वीरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,