बिस्कुट बनाने का व्यवसाय


बिस्कुट बनाने का व्यवसाय (Biscuit Making Business)
अगर आप छोटे स्तर पर और कम निवेश में  व्यवसाय करना चाहते हैं तो आप बिस्कुट बनाने का बिजनेस आसानी से घर से शुरू कर सकते हैं. घर पर बनाने के लिए बस आपको एक अच्छे ओवन (Oven) की आवश्यकता पड़ेगी.


बिस्कुट बनाने की कच्ची सामग्री (Biscuit Raw Materials)


गेहूं का आटा (Wheat Flour)


चीनी (Sugar)


वनस्पति तेल (Oil)


ग्लूकोज (Glucose)


दूध पाउडर (Milk Powder)


नमक (Salt)


बेकिंग पाउडर (Baking Powder)


कुछ खाद्य केमिकल्स (Food Chemicals)


कितना करना होगा निवेश
इस व्यापार को घर से शुरू करने के लिए आपको न्यूनतम 15 से 30 हजार रुपए की जरूरत होगी. अगर आप चाहें तो 1-2 वर्कर भी रख सकते हैं और अपने उत्पाद को एफएसएसएआई (FSSAI) में रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं.


कितना होगा मुनाफा
इस व्यवसाय से आप महीने का 40 से 50 हज़ार रुपए कमा सकते हैं. बस आपको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी अच्छी से आनी चाहिए. जिससे समय के साथ मुनाफा भी बढ़ता जाएगा.


सरकार कर रही मदद 
 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 35%तक की सरकारी सहायता छूट भी उपलब्ध है 


जागरूकता के लिए शेयर अवश्य करें


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?