एसबीआई शाखा प्रबंधक ने बैंक ग्राहकों एवं पुलिस कर्मियों को बांटे मास्क





कोरोना से बचाव हेतु बैंक की सराहनीय पहल

 

ललितपुर।

सम्पूर्ण देश में कोबिड-19 का प्रकोप चरम पर है। शहर से लेकर कस्वे एवं गांवों में कोरोना वायरस तेजी के साथ पावँ पसार रहा है। कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों को ठीक भी जल्दी किया जा रहा है किन्तु तेजी के साथ बढ़ रही मरीजों की संख्या कहीं न कहीं चिंताजनक है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु एसबीआई शाखा प्रबंधक मड़ावरा राजेश कुमार श्रीवास्तव एबं फील्ड ऑफिसर मनोज कुमार राजपूत ने बैंक ग्राहकों एवं मड़ावरा थाना पुलिस स्टाप को मास्क का वितरण किया। शाखा प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मास्क बितरण कर ग्राहकों से घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने बैंक ग्राहकों से कहा है सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, लेन-देन करते समय दूरी बनाए रखे। इसके साथ ही घर से निकले तो मास्क लगाकर ही निकले। 

इस दौरान एसबीआई शाखा प्रबंधक मड़ावरा राजेश कुमार श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कैशियर मयंक रावत, फील्ड ऑफिसर मनोज कुमार राजपूत, सीएसपी अरविन्द सिंह तोमर, राघबेन्द्र सिंह यादव, बैंक गार्ड अरविन्द सहित बैंक ग्राहक आदि मौजूद रहे।




 

 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,