ग्रामीण स्तरीय सोशल आडिट टीमो का एक दिवसीय प्रशिक्षण

महराजगंज 3 सितम्बर 2020, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा शासन के निर्देशानुसार कोविड 19 महामारी  अवधि में महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत सोशल आडिट कराने हेतु ग्रामीण स्तरीय सोशल आडिट टीमो का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्बन्धित ब्लाक कार्यालयो पर तिथि व समय  निर्धारण किया गया है । खण्ड विकास अधिकारियो को कोविड 19 के बचाव हेतु दिये गये निर्देश पर सोशल आडिट कराये जायेगें,बीडीओ मीटिगं हाल को प्रति दिन सेनेटाईजर ,सोशल डिस्टेशिंग,के साथ कराने की ब्यवस्था करायेगें । निर्धारण तिथि के अनुसार 4 सितम्बर 2020 को सदर,पनियरा,फरेन्दा,धानी में 10 बजे से 5 बजे तक, 7 सितम्बर 20 को बृजमनगंज,लक्ष्मीपुर,नौतनवा,निचलौल तथा 8 सितम्बर 20 को सिसवा,मिठौरा,घुघुली व परतावल में 10 बजे से 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,