जनपद बांदा के प्रभारी एवं प्रमुख सचिव नमामि गंगे ने बैंक लिंकेज कार्यक्रम में 201 समूहों को 2.01 करोड़ रूपये का डेमों चेक प्रदान किया

जनपद बांदा के चिकित्सालयों एवं मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया __ लखनऊ : 29 सितम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद बांदा शहर के एक मैरिज हाल में बैंक लिंकेज मेगा कैंप आयोजित किया गयाकार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद बांदा के प्रभारी एवं प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, लघु सिंचाई तथा भूगर्भ जल विभाग श्री अनुराग श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, सीडीओ हरिश्चंद्र वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने 201 समूहों को 2 करोड़ 1 लाख का डैमो चेक अपने हाथो से दियाप्रमुख सचिव ने समूह के दीदियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना कीउन्होंने कहा कि इस पैसे से आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में काम करेंएनआरएलएम के डिप्टी कमिश्नर कृष्ण करुणाकर पाण्डेय ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के समूह की दीदियों के द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पाद के बारे में बताया। कहा कि नरैनी में जैविक अरहर की दाल, फतेहगंज में साबुन निर्माण, बबेरू में दलिया, आचार मुरब्बा समूह की दिदिया बना रही है। बेहतर काम करने पर प्रमुख सचिव ने आर्यावर्त बैंक के अधिकारियों और बबेरू और नरैनी ब्लाक टीम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव कुमार बघेल, डीएमएम राकेश कुमार सोनकर, धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, प्रवीन कंचनी, शालिनी जैन, निखा सचान, अरुण लौर और बीएमएम, डीआरपी अशोक राज मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम के पश्चात प्रमुख सचिव श्री अनुराग श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी एवं जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनपद के चिकित्सालयों का निरीक्षण किया तथा चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों से उनकों उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त किया। प्रमुख सचिव ने मेडिकल कालेज बांदा का भी निरीक्षण किया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,