जनपद में कोविड-19 में बढ़ रही मृत्यु दर को रोके जाने के प्रयासो में तेजी लाने के निर्देश

आमजन अपने स्वास्थ्य का समय समय पर परीक्षण अवश्य कराये ताकि बीमारियों की जानकारी हो सके 

 

**मरीजो को अस्पताल में सभी सुविधाओ सहित गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध हो 

 

**अस्पताल में आने वाले सभी मरीजो की कोविड टेस्टिंग की जाए 


 

झांसी।मण्डलायुक्त श्री सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा  महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज कोविड एल-3 हॉस्पिटल व इमरजेंसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड की जांच पर जोर देते हुए कहा कि सभी आने वाले मरीजों की शत-प्रतिशत जांच की जाए।

 

 मंडलायुक्त ने मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के साथ बैठक करते हुए जनपद में कोविड-19 से हो रही मौतों को कैसे रोका जाए पर चर्चा की  और इसे रोके जाने के निर्देश दिए। डॉक्टर अंशुल जैन द्वारा बताया गया कि मरीज के देर से आने के कारण मरीज की मृत्यु हो रही है। उन्होंने कहा कि कई बार यह भी देखा गया कि मरीज की कोविड  जांच में यह पता चलता है कि मरीज को डायबिटीज है। इस कारण और अधिक समस्या आ रही है। डॉ अंशुल जैन ने बताया कि मरीज अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं ताकि उन्हें बीमारियों की जानकारी मिल सके और वह अपना समुचित इलाज करा सके।

 

मंडलायुक्त ने कहा कि ऐसे मरीज जो अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं उनका संवेदनशील होकर उपचार किया जाए और ऑक्सीजन की उपलब्धता नियमित रखने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मरीज से परिवारजनों की बात अवश्य कराएं ताकि उन्हें उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त होती रहे। बैठक में मरीजों को समय से चाय-नाश्ता व गुणवत्ता के साथ भोजन उपलब्ध कराए जाने के साथ ही साफ सफाई लगातार करने के निर्देश दिए।

 

     इस मौके पर सीएमएस डा हरीश चंद्र, डा पारस गुप्ता, डा ज़की अहमद, डा नमिता, डा नीरज कुमार बडौनिया सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

 --------------------------

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,