जिला बचत कार्यालय से एसलास-5 कार्ड प्राप्त करें :जिलाधिकारी

 झाँसी,       जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने राष्ट्रीय बचत कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य कर रही समस्त महिला अभिकर्ताओं को सूचित किया कि नए आर डी खाता खोलने संबंधी एसलास-5 कार्ड को आपूर्ति मांग के सापेक्ष बहुत ही कम मात्रा में राष्ट्रीय बचत निदेशालय से प्राप्त हुए हैं।

 उन्होंने कहा कि न्यूनतम केवल रुपए दो हजार या इससे अधिक मूल्य वर्ग के आर डी खाता खोले जाने की बाध्यता सीमा को समाप्त करते हुए अधिकतम 2 एसलास-5 कार्ड निर्गत किए जाएंगे। इस हेतु नए खाते खोले जाने वाले आरडी खाते के एसबी-3 फार्म केवाईसी अभिलेखों सहित महिला प्रधान अभिकर्ता प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को जिला बचत कार्यक्रम झांसी में स्वयं उपस्थित होकर फॉर्म 2019 के गाइड लाइन के अनुसार अनुपालन करते हुए कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,