कम्पोजिट विद्यालय बम्हौरीकलां में विद्यालय के पूर्व छात्र ने दान किया कम्प्यूटर सेट







विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में दान किया था आरओ वाटर कूलर

* बच्चों के सर्वांगीण विकास में मिल रहा है निरन्तर सहयोग

 

ललितपुर। 

कम्पोजिट विद्यालय बम्हौरीकलां ग्राम पंचायत एवं दानदाताओं के सहयोग से

व्यवस्थाओं से युक्त एवं सौन्दर्यीकरण युक्त बनता जा रहा है। विद्यालय के पूर्व छात्र नीलेश जैन जो कि वर्तमान में एक कंपनी के सचिव हैं उनका निरंतर सहयोग विद्यालय परिवार को मिल रहा है। विद्यालय के प्रति उनकी चाहत आज भी बरकरार है। वे जब भी गांव आते हैं कोई न कोई सौगात विद्यालय को जरूर देते हैं। उनके इस कार्यव्यवहार से विद्यालय परिवार भी गदगद है। उल्लेखनीय है कि कंपोजिट विद्यालय बमौरीकलां में कक्षा 4 तक पढ़े पूर्व छात्र नीलेश जैन वर्तमान में एक कम्पनी के सेकेट्री के पद में पदस्थ हैं। पूर्व छात्र नीलेश जैन द्वारा विद्यालय परिवार को निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है, उनका उद्देश्य है कि बच्चों का अच्छी शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास भी हो। उन्होंने ने विद्यालय परिवार से मुलाकात कर बच्चों के लिये कम्प्यूटर सेट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को सौंपा। उन्होंने विद्यालय को चार और नए कम्प्यूटर सेट उपलब्ध कराने की बात कही है । जिला पंचायत सदस्य गौरीशंकर सोनी ने स्मार्ट स्कूल की कल्पना करते हुए विद्यालय को चालीस इंची टी०वी० मुहैया कराई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह ने बताया कि कायाकल्प अंतर्गत विद्यालय में टायल्स आदि लगवाकर सुन्दरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। बता दें कि खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा रामगोपाल वर्मा द्वारा निरंतर विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं ग्राम के ग्राम प्रधान को विद्यालयों में सौंदर्यीकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है।  यही वजह है कि ब्लॉक क्षेत्र के काफी विद्यालयों में अब परिवर्तन देखने को मिल रहा है। 

इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय बमौरी कलां की प्रधानाध्यपिका नैना जैन, स.अ. प्रमोद कुमार नायक, सुरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, अवनीश खरे, रामसहाय साहू, सम्भव जैन, प्रियंका सोनी, शिक्षामित्र कल्पना जैन, रेखा देवी, अनुदेशक नाहिद परवीन, दीपशिखा, रश्मि सोनी उपस्थित रहीं।



 

 




 




 



 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,