कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

कारीटोरन के खिलाफ मंडलायुक्त झांसी एवं जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग 

 

 

ललितपुर।

तहसील मड़ावरा के गांव कारीटोरन निवासी ग्रामीणों ने मंडलायुक्त झांसी एवं जिलाधिकारी ललितपुर को प्रार्थना पत्र देकर गांव के कोटेदार पर राशन देने में धांधली करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है ।

 ब्लाक मडावरा के गांव कारीटोरन निवासी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बताया की गांव के उचित दर विक्रेता द्वारा राशन वितरण के समय राशन कम तौल के दिया जा रहा है इसके साथ ही जबरदस्ती अंगूठा लगवा कर राशन कार्ड पर चढ़ाकर राशन देने से मना कर देता है । गांव का कोटेदार कारीटोरन निवासी है जो  राशन वितरण में धांधली करता है और कम राशन देता है अंगूठा लगवाने के बाद कई कार्ड धारकों को राशन सामग्री नहीं देता है आए दिन इसी प्रकार हर महीने कम राशन बांटता है ।  जब भी राशन कार्ड धारक  उक्त कोटेदार के राशन नहीं देने की बात करते हैं तो वह गाली गलौज करता है और धमकियां देकर कहता कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है इसको जहां पर जाना हो वहां चले जाओ इस प्रकार की बातें करके वह ग्रामीणों को डरा धमका कर भगा देता है । आज तक दबंग ब्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने के कारण उसके हौसले बुलंद है। गांव में स्थित उचित राशन की दुकान की उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर जांच कराई जाए एवं दोषी राशन विक्रेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। ग्रामीणों ने ग्राम कारीटोरन के उचित दर विक्रेता की दुकान की उच्च स्तरीय जांच करा कर दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। 

 

प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान कारीटोरन  अरविंद सिंह, सूरज, प्रतिपाल, सीताराम, निर्भय, देवेंद्र, हेमंत, विनोद ,नितेश, प्रदीप, नीरज, परम, मंगल ,शैलेंद्र सिंह, राजपाल, शिवपाल, कन्हैया पाल, राममिलन, राजेंद्र, चमन, कलावती, जगदीश, चंद्रभान प्रताप सिंह, राजकुमार, बीरन, सूरज, महेंद्र सिंह, सुदेश, मोहन सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर बने हुए  हैं।

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,