कोविड एल टू  हास्पीटल में 20 बेड वेल्टीवेटर बेड में प्रर्वितित किया जा चुका-डा0 उज्ज्वल कुमार


महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कोविड 19 की स्वास्थ्य अधिकारी व नोडल अधिकारियो के साथ  बैठक कर समीक्षा की गयी । बैठक में सैम्पलिंग, कान्ट्रेक्ट ट्रेस, रिस्पांश टीम व संक्रमित ब्यक्तियो की डाटा अपलोडिग को प्रति दिन समयानुसार करने का निर्देश दिया ।

जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक में कोविड एल टू  हास्पीटल में 20 बेड वेल्टीवेटर बेड में प्रर्वितित किया जा चुका है तथा शेष 80 बेड आक्सीजन बेड में प्रवर्तन हेतु कार्य प्रगति पर है । डा0 कुमार ने सी एम ओ से पूरी जानकारी प्राप्त कर कहा यथा शीघ्र कार्य को पूरा कराये जिससे जनपद में ही कोरोना वायरस संक्रमित मरीजो का उपचार किया जा सके ।

जिलाधिकारी द्वारा सैम्पलिंग,कान्ट्रेक्ट,रैपिड रिस्पांश टीमें संक्रमित मरीजो के प्रति सर्तक रहने का सुझाव दिया । ज्यादा से ज्याद सैम्पलिंग हो जिससे और संक्रमण से रोका जा सके , एंव एम वाई सी कान्ट्रेक्ट तथा रैपिड रिस्पांश टीमे होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजो के प्रति दवा व देखभाल को तत्परता से करने की आवश्यकता  बताया । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, सी एम ओ,अपर जिलाधिकारी,अपर उप जिलाधिकारी ,सी एम एस सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,