कृषको के साथ बैठक

महराजगंज, आत्म निर्भर भारत योजना के अन्तर्गत किसानो में आत्म निर्भरता व सुरक्षा कार्यक्रम हेतु मार्गदर्शी भारतीय स्टेट बैक व  नवार्ड बैक के संयुक्त तत्वाधान में मोहनापुर भारतीय शाखा पर कैम्प लगाकर कृष्को को योजनाओ से सम्बन्धित कार्यक्रम के साथ  26 भारतीय स्टेट बैंक शाखाओ में भी कैम्प का आयोजन कर कृषको के साथ बैठक की गयी । बैठक में सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम तथा आत्म निर्भरता हेतु शासन द्वारा दिये जाने वाले योजनाओ को अपनायें । 
मार्गदर्शी भारतीय स्टेट बैक प्रबन्धक सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारत व उ0प्र0 सरकार द्वारा किसान हित में आत्म निर्भर हेतु पशुपालन,साग सब्जी या स्वयं सहायता सगंठन एवं किसी योजना में उत्पादकता को बढाने की विस्तृत जानकारी दी । उन्होने कहा कि सभी शाखाओ में सरकार की योजनाओ का बोर्ड लगाया जाय,जिससे अधिक से अधिक आम पब्लिक को जानकारी मिल सके । नावार्ड बैक प्रबन्धक रविशंकर द्वारा भारत सरकार की योजनाओ में फसल बीमा,के सी सी व अन्य सुविधाओ   की
 विस्तार से चर्चा की । उक्त अवसर पर सभी मुख्य शाखा प्रबन्धक,शाखा मैनेजर अपने अपने शाखाओ में उपस्थित रह कर योजनाओ से सम्बन्धित जागरूगता पैदा किया गया ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,