लखनऊ बंथरा के बेती गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
लखनऊ
बंथरा के बेती गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत।
50 वर्षीय महिला दीपिका घर के भीतर म्रत मिली।
रात्रि में पति, बच्चो सहित पूरा परिवार घर के बाहर था सोया। महिला अकेली सो रही थी कमरे में।
दीवार में सेंध लगाकर घुसे बदमाशो द्वारा हत्या किए जाने की आशंका।
परिजनों ने जताई महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका।
सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस कर रही जांच। शव को भेजा जा रहा पीएम के लिए।