लखनऊ कई लड़कियों से अवैध संबंध... पत्नी के आरोपों के बाद पद से हटाए गए आईपीएस

लखनऊ 


कई लड़कियों से अवैध संबंध... पत्नी के आरोपों के बाद पद से हटाए गए आईपीएस


 केंद्रीय गृह मंत्रालय और डीओपीटी ने मीडिया की खबर के बाद यूपी कैडर के आईपीएस पर गंभीर आरोपों ‌वाली उनकी पत्नी की चिट्ठी का संज्ञान ले लिया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे आईपीएस को उनकी प्रमुख तैनाती वाली जगह से हटाकर मुख्यालय भेज दिया गया है।


आईपीएस की पत्नी ने केंद्रीय गृहमंत्री को भेजे पत्र में आरोप लगाया था कि उनके पति के कई महिलाओं व लड़कियों से संबंध हैं। आईपीएस की पत्नी ने उन महिलाओं व लड़कियों से जुड़ी चैट, यात्रा की डिटेल समेत तमाम साक्ष्यों के साथ अपनी शिकायत मंत्रालय को भेजी थी। आईपीएस की पत्नी भी केंद्रीय सेवा में कार्यरत हैं और दिल्ली में तैनात हैं।


पेन ड्राइव से भेजे सबूत
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति ने अपने पद और प्रभाव का प्रयोग करते हुए कई महिलाओं व युवतियों से संबंध बनाए। आईपीएस की पत्नी ने पेन ड्राइव में तमाम साक्ष्यों और 51 पेज की अन्य जानकारियों के साथ शिकायती पत्र भेजा है।


आईपीएस के निलंबन, बर्खास्तगी की मांग


ऐक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने आरोपी आईपीएस के विरुद्ध उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर निलंबित और बर्खास्त करने की मांग की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि आईपीएस का यह आचरण अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली 1968 के नियम 3 के खिलाफ है।


क्या है पूरा मामला?


आईपीएस की पत्नी के मुताबिक, जनवरी 2014 में उनकी शादी हुई थी। गृहमंत्री को भेजे पत्र में आरोप लगाया गया है कि शादी के कुछ दिनों बाद उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि उनके पति के कई महिलाओं व लड़कियों से संबंध हैं।


आईपीएस की पत्नी ने उन महिलाओं और लड़कियों से जुड़ी चैट, यात्रा की डीटेल समेत तमाम सबूतों के साथ अपनी शिकायत भेजी है। आरोपी अफसर समाजवादी पार्टी सरकार के समय और बाद में भी कई प्रमुख जिलों में कप्तान के रूप में तैनात रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,