लखनऊ लाठीचार्ज मामले में सपाईयो ंने जताया आक्रोश




पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुये एफआईआर दर्ज कराने की मांग*

*प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजे गये*



। जेईई व एनईईटी की परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाये जाने की मांग को लेकर विगत 27 व 31 अगस्त को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के युवा नेतृत्व द्वारा किये गये प्रदर्शन में पुलिस द्वारा किये गये बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. के नेतृत्व में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम रमेशचंद्र को सौंपा गया। ज्ञापन में सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने बताया कि कोविड-19 जैसी महामारी से बचाव को लेकर जहां एक ओर केन्द्र सरकार प्रसाररत है तो वहीं दूसरी ओर जेईई व एनईईटी की परीक्षाओं को लेकर तारीख निर्धारित की जा रही है। कहा कि इस परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के युवा नेतृत्व द्वारा लखनऊ में किये गये प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। समाजवादी पार्टी इस लाठीचार्ज की घोर निन्दा करती है और इस घटना को सपाईयों ने अमानवीय, असंवैधानिक और बर्बरता पूर्ण कार्यवाही करार दिया। उन्होंने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराते हुये दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही किये जाने व एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड., पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सलूजा, जिला प्रवक्ता खुशालचंद्र साहू, विजय यादव, शेर सिंह यादव बार, विनोद रायकवार, दीपक सेन, करन पाल, जगदीश कुशवाहा, महेश कुशवाहा, मोनू यादव, नरेश राठौर, आधार सिंह यादव, नरेन्द्र कुशवाहा, आकिब मंसूरी, रामप्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र प्रतापपुरा, त्रिलोक सिंह, इमरान मंसूरी, गौरव विश्वकर्मा, पंकज श्रीवास के अलावा अनेकों सपाई मौजूद रहे।

*तालबेहट में हुआ प्रदर्शन*

लखनऊ में युवा सपाईयों पर बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किये जाने के विरोध में तहसील मुख्यालय तालबेहट पर 226 ललितपुर विधानसभा प्रभारी स्वामी प्रसाद यादव एड. के नेतृत्व में सपाईयों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान विधानसभा प्रभारी स्वामी प्रसाद यादव एड, धनीराम रजक एड, सुनील तिवारी एड, अनिल अडज़रिया, मनोज गुरुदेव एड, बाबूलाल नरवरिया एड, एड.मान सिंह यादव, वृन्दावन कुशवाहा, गुलाबचंद्र साहू, वीरपाल सिंह, रमेश कुशवाहा एड, ज्ञानसिंह, राजीव दौलता, भगवान सिंह, जाहर सिंह, विवेक शर्मा आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*महरौनी से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन*

महरौनी में सपाईयों ने लखनऊ में हुये लाठीचार्ज के विरोध में नारेबाजी करते हुये प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भेजा। इस दौरान शेर सिंह पटेल, सरफराज अली, संजू बरार, नीलेश झा, ब्रषभान सिंह यादव, बलराम निरंजन, सजल साहू, कालका प्रसाद यादव, कोमल सिंह, भानू प्रताप सिंह, सूरज सिंह लोधी, सुरेश वैद्य (सौजना), सुरेन्द्र यादव, भोले कुशवाहा, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।

*मड़ावरा में सपाईयों ने जताया आक्रोश*

लखनऊ लाठीचार्ज के मामले को लेकर युवाओं पर अत्याचार बताते हुये मड़ावरा से सपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान कैलाश कुशवाहा भौंती, प्रकाश नारायण पाल, शेर सिंह तोमर, पुष्पेन्द्र यादव, गोलू यादव, राजेश गन्धर्व, शीलचंद्र अहिरवार, राजेश यादव, वाहिद खान, अंकित रजक आदि मौजूद रहे।

*पाली से उठे सरकार विरोधी स्वर*

युवाओं के नेतृत्व में शान्तिपूर्ण तरीके से किये गये प्रदर्शन में पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के विरोध में तहसील पाली मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सपाईयों ने प्रदेश सरकार पर अत्याचार करते हुये आमजन की आवाज को दबाने का आरोप लगाया। इस दौरान जिला महासचिव कृष्ण स्वरूप निरंजन, नारायण सिंह, खेमचंद्र चौरसिया, जयहिन्द सिंह बंट, इरशाद मंसूरी, अमित चौरसिया, प्रवीण यादव, घनश्याम चौरसिया, तिलक सिंह आदि मौजूद रहे।



 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,