लखनऊ में फिल्म सिटी बनाने की मांग होने लगी प्रबल!

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित नोएडा में फिल्म सिटी बनाने के ऐलान के साथ ही लखनऊ के कलाकारों ने प्रदेश की राजधानी में फिल्म  सिटी बनाने की मांग तेज कर दी है। फिल्मों में कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश के कलाकारों का मानना है कि लखनऊ में फिल्म सिटी बनने से क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन मिलेंगे। लखनऊ में आजादी के पूर्व आइडियल स्टूडियो विधानसभा मार्ग पर था जहां पर अनेक फिल्मों की शूटिंग हुई थी। वर्तमान में देखा जाए तो लखनऊ में उमराव जान ,गदर daawat-e-ishq ,इश्कजादे ,बरेली की बर्फी  ,जाली एल एल बी, यंगिस्तान, तनु वेड्स मनु रिटर्स, मिलन टॉकीज, बुलेटरजा, रेड ,जाॅली एलएलबी ,शादी में जरूर आना, बहन होगी तेरी ,बारात कंपनी, मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो के अलावा दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म थलाइवा 165 की शूटिंग लखनऊ में हो चुकी है।  हॉलीवुड की तथा वाॅलीवुड की फिल्मों के अलावा साउथ की अनेक फिल्मों की शूटिंग भी लखनऊ में हो रही है जिसको देखकर यह कहना उचित होगा कि लखनऊ को फिल्म सिटी बनाया जाए। रंगकर्मी मुकेश वर्मा ने कहा कि शहर में तमाम ऐसी लोकेशन है जहां फिल्म सिटी बनाई जा सकती है। लखनऊ फिल्मी दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बन सकता  है।  पद्म श्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी  कसना है कि  लखनऊ में जैसे पहले शूटिंग हो रही थी वैसे ही होती रहेगी किसी भी शहर या अंचल की संस्कृति की जगह कोई नहीं ले सकता। फिल्म सिटी का निर्माण  यूपी  के  लोगों के लिए रोजगार के नये मार्ग प्रशस्त करेगा। कलाकार के नाते हमेशा नयी पहल का में स्वागत करती हूँ। निर्देशक राम बुन्देला का कहना है कि स्थान से लेना देना नहीं होना चाहिए अपने काम पर ध्यान  होना चाहिए। जरूर इस का लाभ हम सब के लिए मिलेगा। राज दुबे  ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे और अपनी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। वहीं दूसरी ओर फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने बताया है कि  कई निर्माताओं को आसपास की लोकेशन दिखाई तो उनका कहना था कि यहां जमीन काफी महंगी पड़ रही है। कुछ लोगों को यह भी कहना था कि नोएडा में आसानी से देश दुनिया में आने जाने की सुविधा उपलब्ध है  शायद इसीलिए हरी झंडी मुख्यमंत्री जी ने  दी है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,