महाराजगंज सपाइयों ने लगाया सरकार विरोधी नारे 11 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन




महाराजगंज सपाइयों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और समाजवादी पार्टी के नेता  जिलाध्यक्ष अमीर हुसैन ,दिलबंधू यादव उर्फ यादव एंव के एन यादव ,धनंजय यादव ,अजीत यादव  ने 11 सूत्री ज्ञापन सरकार की गलत नीतियों के चलते कोरोना बढा नौजवान बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्ग की अपेक्षा आरक्षण पर और कानून व्यवस्था दोस्त समाजवादी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न भ्रष्टाचार और घोटाला बर नियंत्रण नहीं महिला बच्चियां सुरक्षित नहीं जनहित से उदासीन सरकार के विरोध में आज महाराजगंज विधानसभा के सफाई भाजपा सरकार के विरोध में सड़क पर उतर गए महाराजगंज विधानसभा के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुबह 11:00 बजे पार्टी के कार्यालय पर एकत्रित होकर वहां से समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष अमीर हुसैन ,दिलबंधु यादव उर्फ दीपू यादव के. एन. यादव धनंजय यादव अजीत यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान उनके आवास से पैदल मार्च व नारेबाजी करते हुए महाराजगंज तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने महामहिम राज्यपाल को संबोधित उप जिला अधिकारी को 11 सूत्री मांगों का पत्र सौंपा इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के छोटे बड़े सारे कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद रहे जिसमें भारी पुलिस बल भी जगह जगह तैनात की गई थी ।



 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,