मुख्तार अंसारी की पत्नी व साले सहित कई उनके सहयोगियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

योगी सरकार ने पूर्वांचल में मऊ जिले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके गिरोह पर पिछले कुछ महीनों से पुलिस का शिकंजा  कसने के बाद  शासन और प्रशासन ने मुख्तार गिरोह के आर्थिक साम्राज्य को गहरी चोट दी है। अब तक की कार्रवाई में मुख्तार गिरोह की सालाना 48 करोड़ रुपये की आय बंद करोड़ों रुपये की अनाधिकृत जमीन से कब्जा हटवाने के बाद प्रशासन ने अब मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इस संबंध में केस शहर कोतवाली में दर्ज किया है। कार्रवाई के बाद परिजनों में हडकंप है ।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,