नगर पंचायत बबराला ने पॉलीथिन के खिलाफ फिर अभियान चलाया


बबराला,जिला संभल  नगर पंचायत बबराला में अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम के नेतृत्व में शासन द्वारा घोषित नीति के तहत प्रतिबधित  पॉलिथीन को अवैध रूप से उपयोग कर रहे लोगो पर रोक लगाने के लिए  नगर पंचायत बबराला के समस्त स्टाफ द्वारा पॉलिथीन अभियान चलाया गया ।नगर पंचायत की टीम ने कई दुकानों की जांच की गई। इस दौरान  दुकानों में पॉलिथीन के अलावा प्लास्टिक और थर्मोकोल के ग्लास आदि मिले।बबराला के दुकानदारों से पॉलिथीन पाए जाने पर उनसे  ₹4000 जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गई अगर आगे दोबारा पॉलिथीन  अगर पाई जाती है तो सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।टीम पहुंचने पर सड़कों पर ठेला लगाने वाले दुकानदार भाग खड़े हुए।अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने लोगों से पर्यावरण की रक्षा के लिए सिगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है। स्वच्छता व पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने को लेकर जागरूक करने के लिए अभियान चला रखा है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,