पर्दा हटा मिले... 

पर्दा हटा मिले... 

 

कभी चिराग़ों से अँधेरा छंटा मिले 

आऊं तो  रुख से  पर्दा  हटा मिले

 

कहीं ऐसा भी मिले पड़ौस मुझको

मेरा बरामदा तेरे घर से सटा मिले 

 

गलतफहमियाँ  ना जगह ले  सके

फासला अपने बीच का पटा मिले

 

बहुत दिन  हुए सावन नहीं आया

पहुँचू घर तो मुझे कली घटा मिले

 

अपने वज़ूद से घुल-मिलकर रहूँ 

किसी से भी कोई बैर कटा मिले

 

औकात से ज्यादा ना मिले 'उड़ता'

बेशक,हिस्सा गरीबों में बंटा मिले

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,