फिरोजाबाद में जुगनू पाठक की गोली मार कर हत्या!
फिरोजाबाद, सामाजिक कार्यकर्ता और लॉकडाउन के दौरान लोगों की बड़ी संख्या में मदद करने वाले जुगनू पाठक की गोलियों से भूनकर हत्या कर देने पर सारे नगर में आक्रोश है। नगरवासी एक सामाजिक कार्यकर्ता की इस तरह निर्मम हत्या के कारण स्तब्ध है। चौराहे पर प्रदर्शन हो रहा है। लोग पुलिस और नेताओं के विरोध में नारे लगा रहे।