पुलिस थाने के अंदर घुस कर एक फौजी ने दरोगा , सिपाहियों के साथ मारपीट की घटना से हड़कम्प मचा

हमीरपुर जिले में पुलिस थाने के अंदर घुस कर एक फौजी ने दरोगा , सिपाहियों के साथ मारपीट करने की घटना से हड़कम्प मच गया है । इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वाले फौजी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू में ले कर जेल भेज दिया है । थाने के अंदर मारपीट का यह लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया।पुलिस थाने के अंदर फौजी द्वारा पुलिस के साथ मारपीट का यह लाइव वीडियो ,, किस तरह फौजी और पुलिस वाले आपस मे भिड़े हुये है और कई लोग फौजी और पुलिस को अलग कराने की कोशिश कर रहे है। बाद में इस फौजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ,,, 
हमीरपुर जिले के मौदहा नगर निवासी शाहिद बीएसएफ में नौकरी करता है और इस समय दिल्ली में तैनात है जो लंबी छुट्टी में अपने घर मौदहा आया हुआ है । फौजी शाहिद इस समय अवैध मोरम लदे ट्रक निकलवाने का काम कर रहा है । पिछले दिनों रेलवे अंडर पास में कई अवैध मोरम लदे ट्रक फस गये थे जिनकी फ़ोटो खींच रहे एक स्थानीय पत्रकार के साथ इसी फौजी शाहिद ने मरपीट कर उसका कैमरा छीन लिया जिसकी रिपोर्ट मौदहा थाने में दर्ज हुई थी इसी पुलिस रिपोर्ट से बौखलाए फौजी शाहिद मौदहा तहसील में धरने पर बैठ गया था । जब तहसीलदार मौदहा की शिकायत पर मौदहा थाने की पुलिस उसको थाने ले कर आयी तो फौजी शाहिद थाने के अंदर ही एक पुलिस दरोगा को थप्पड़ मारने के बाद पुलिस से झड़प करने लगा था । यह वीडियो उसी समय थाने के अंदर हुई मार पीट का है । बाहर हाल अब फौजी शाहिद जेल में है ।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?