राजकीय महाविधालय सुमेरपुर हमीरपुर मे नई शिक्षा नीति 2020 के अर्न्तगत कार्यशाला


राजकीय महाविधालय सुमेरपुर हमीरपुर मे शासन एंव विश्वविधालय के निर्देशानुसार नई शिक्षा नीति 2020 के अर्न्तगत एक कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमे महा विधालय के प्राचार्य डा बी के सिंह , भौतिकी प्रोफेसर   डा० रावेन्द्र सिंह , गणित प्रोफेसर डा० के के श्रीवास्तव एंव कार्यालय प्रभारी श्री मती मीरा गुप्ता  , नगर पंचायत सुमेरपुर के सभासद नईम अख्तर आदि मौजूद है जिसमें छात्र / छात्रोओ का मूल्यांकन केवल वर्ष भर अध्ययन करने के बावजूद केवल तीन घंटे के प्रशन पत्र से न होकर किया जाए बल्की उसके लिए मासिक परीक्षा का आकलन अध्यापको द्वारा कऱग कर उसके ग्रेड का भी विचार किया जाए , सेमेस्टर प्रक्रिया के अर्न्तगत जब तक अनुतीर्ण न किया जाय तब तक अवधि पूर्ण न हो उसे बैक पेपर या अन्य मूल्यांकन द्वारा उसे उतीर्ण किया जाए , सही मूल्याकन छात्र द्वारा स्वंम उसे वर्ष भर अध्ययन करने वाले शिक्षक द्वारा तथा अभिभावक द्वारा कराया जाय तथा छात्र द्वारा अपनी स्वेछा से विषय चुनकर किसी विषय मे पांरगत किया जाए एंव छात्रों को प्रायोगिक ज्ञाऩ तथा कार्य के प्रति रूचि उत्पन करने के लिए शिक्षा का आधुनिकीकरण वर्तमान परि दृश्य के आधार पर किया जाए


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,