रोजगार के झूठे आंकड़े जारी कर आखिर सरकार किसकी आंखों में धूल झोंकना चाहती है-सुनील सिंह साजन

लखमऊ ।

 

सपा प्रवक्ता MLC सुनील सिंह साजन का बयान ।

 

सरकार ने कल रोजगार पर साढ़े तीन सालों का ब्यौरा जारी किया है ।

 

रोजगार के झूठे आंकड़े जारी कर आखिर सरकार किसकी आंखों में धूल झोंकना चाहती है । 

 

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के तहत भरे गए 90% पद संविदा या आउट सोर्सिंग के है- सुनील साजन । 

 

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 100% भर्तियां संविदा की होती है-सुनील साजन । 

 

सरकार आउटसोर्सिंग और ठेके पर दी जाने वाली नौकरी को उपलब्धि क्यों मानती है - साजन ।

 

सरकार आउटसोर्सिंग,ठेके पर की गई भर्तियों,संविदा भर्ती और स्थायी नौकरियों का ब्यौरा क्यों नहीं देती है -साजन ।

 

अधिनस्थ चयन सेवा आयोग और लोक सेवा आयोग में जो भर्तियां अखिलेश यादव के समय में निकली थी उसका रिजल्ट 2017 में आया उसको भी सरकार ने अपनी उपलब्धियों में जोड़ लिया -साजन । 

 

भारतीय जनता पार्टी की सरकार अखिलेश जी के ज़माने में की गई भर्तियों को अपना क्यों बता रही -साजन ।

 

सपा सरकार के कामकाज का फीता काटने के बाद अब बीजेपी सरकार रोजगार को भी अपने हिस्से में गिना रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,