संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेसजनों की बैठक
लखनऊ 23 सितम्बर।
संगठन सृजन अभियान के तहत आज जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ द्वारा ब्लाक बख्शी का तालाब स्थित फौजी ढाबे पर प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। जिसका आयोजन निर्वतमान ब्लाक अध्यक्ष श्री सन्तोष द्विवेदी ने किया तथा मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष-प्रभारी संगठन श्री वीरेन्द्र चैधरी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव-प्रभारी लखनऊ श्री रमेश कुमार शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक श्री ललन कुमार, प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री प्रदीप कोरी, स्नातक एम0एल0सी0 प्रत्याशी श्री ब्रजेश कुमार सिंह सहित तमाम वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चैधरी व सचिव प्रभारी श्री रमेश कुमार शुक्ल, मीडिया संयोजक श्री ललन कुमार ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आवाहन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि प्रमुख कांग्रेसजनों को न्याय पंचायत स्तर पर प्रभारी बनाकर बूथ स्तर तक बूथ अध्यक्ष नियुक्त किये जायेंगे और शीघ्र ही बूथ अध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव को कांग्रेस पार्टी पूरी शिद्दत के साथ लड़ेगी और जिताऊ प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया जायेगा।
बैठक में श्री मतलूब रजा, श्री आनन्द प्रताप सिंह, श्री राम कुमार सिंह, श्री विजय कनौजिया, श्री संदीप वर्मा, श्री अकबर खान सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।