सपा ने बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

उच्चस्तरीय जाँच कराने के साथ ही दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग


 

ललितपुर। 

कोबिड-19 से बचाव हेतु परीक्षाओं को स्थगित किये जाने हेतु समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में दिनांक 27 एवं 31 अगस्त को प्रदेश के युवा नेतृत्व में संवैधानिक व्यवस्था के तहत शाँति पूर्वक धरना दिया जा रहा था जिसमें बर्बर लाठी चार्ज किया गया। इस बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज में प्रदेश के कई नेतागण व कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हुए हैं। 

समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपते हुए इस अमानवीयता पूर्ण कार्यवाही की जाँच कराकर इस घटना में लिप्त दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर दण्डित किये जाने  की मांग की गई है। 

ज्ञापन देते समय सपा ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाशनारायन पाल, शेर सिंह तोमर, पुष्पेन्द्र सिंह यादव, गोलू यादव, प्रकाश कुशवाहा, कैलाश, शीलचंद अहिरवार, राजेश गंधर्व, वीरेन्द्र सिंह तोमर, छोटू राय, पप्पू पाल, राहुल यादव, चिंतामन, शिवम,  राजीव यादव आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,