सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों से वसूला जाएगा किराया

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे गिराने के साथ ही भूमाफिया व अपराधियों से सरकारी संपत्ति पर कब्जे की अवधि का किराया भी वसूला जाए। उन्होंने अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यूपी में बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा कर बनाई गई इमारतों को नेस्तनाबूत करने की कार्रवाई की जा रही है। सरकार का दावा है कि अब तक प्रदेश सरकार ने माफियाओं व अपराधियों की अब तक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की सम्पत्ति जब्त कर ली है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,