श्री अष्ट विनायक सेवा समिति का प्रयास आर्थिक मंदी और वैश्विक महामारी के दौर में निशुल्क परामर्श

श्री अष्ट विनायक सेवा समिति का प्रयास आर्थिक मंदी और वैश्विक महामारी के दौर में जहां लोगों के लिए दो वक्त की रोटी बहुत महंगी पड़ रही है ऐसे में इलाज कराना और ज्यादा कठिन होता जा रहा है ।

इस महंगाई और बेरोजगारी के दौर मैं डॉक्टर को फीस देना ही बहुत भारी हो रहा है दवाई खरीदना तो बहुत दूर की बात है ।

 

 हमारा प्रयास है कि लोगों को कम पैसे में इलाज मिल सके और वो अपने पैसे से अपना परिवार का भरण पोषण कर सकें। 

 

इसके लिए हमारी संस्था ने प्रत्येक दिवस 

सुबह 9:00 से 11:00 निशुल्क परामर्श (होम्योपैथी एलोपैथी डेंटल फिजियोथैरेपी)

समस्त प्रकार की जांचों में में 50% तक की छूट

पेटेंट औषधियों के मूल्य में छूट

और मात्र ₹10 में लोगों को औषधियां देने का कार्य रविवार दिनांक 21 सितंबर 2020  से शुरू कर रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,