श्री संजीव कुमार मित्तल , अपर मुख्य सचिव ( वित्त ), द्वारा भारतीय स्टेट बैंक मे ई – स्टाम्प विक्र्य का शुभारंभ
भारतीय स्टेट बैंक , लखनऊ मण्डल द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की ई- स्टाम्प विक्रय का शुभारंभ श्री संजीव कुमार मित्तल , अपर मुख्य सचिव ( वित्त) , उत्तर प्रदेश शासन के कर कमलों द्वारा श्री अजय कुमार खन्ना , मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल एवं सुश्री मिनिस्थी एस., महानिरीक्षक ( स्टाम्प एवं निबंधन) की गरिमामयी उपस्थिति में आर. ए. सी. पी. सी. लखनऊ में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर श्री मित्तल ने कहा कि इस डिजिटल पहल के द्वारा आम जनता को स्टैम्प क्रय करने का एक सुलभ विकल्प मिलेगा , जिसके अंतर्गत स्टैम्प खरीदने का इच्छुक व्यक्ति स्टेट बैंक की चयनित शाखा मे जाकर , विभिन्न माध्यम जैसे की नकद जमा , आरटीजीएस , नेफ्ट , चेक , द्वारा धनराशि जमा करने के उपरांत तुरंत स्टाम्प प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर , श्री अजय कुमार खन्ना , मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक आम जनता का बैंक है। लगभग 46 करोड़ खाताधारक बैंक से जुड़े हुए हैं । उत्तर प्रदेश मे बैंक की 1700 से अधिक शाखाओ के द्वारा आम जनता को समस्त बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं । वर्तमान में लखनऊ मे ई स्टैम्प जारी करने की सुविधा , सरकारी व्यवसाय शाखा एवं आर. ए. सी. पी. सी. , लखनऊ में प्रारम्भ की गयी है तथा शीघ्र ही यह सुविधा अन्य शाखाओं में भी उपलब्ध करायी जाएगी। बैंक हमेशा से केंद्र सरकार व राज्य सरकारो के साथ उनके प्रत्येक डिजिटल पहल मे साथ रहा है एवं यह डिजिटल पहल आम जनता , राज्य सरकार एवं स्टॉक होल्डिंग कार्पोरेशन सबके लिए सुविधाजनक है।
स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल के महाप्रबंधक, नेटवर्क – प्रथम श्री दिग्विजय सिंह रावत ने इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ( वित्त) तथा महानिरीक्षक ( स्टाम्प एवं निबंधन) एवं कार्यक्रम में आए हुए अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।