तय लक्ष्य का 97 फीसदी हासिल किया,पिछले वर्ष के सापेक्ष600करोड रूपये से अधिक की बृद्धि-सुरेश कुमार खन्ना

लखनऊ,यूपी की अर्थव्यवस्था देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर तरीके से पटरी पर लौट रही है। इसका जिक्र करते हुए राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दावा किया है कि पिछले साल अगस्त की तुलना में इस साल अगस्त में राज्य के कर राजस्व में 600 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है।


वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना



ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगस्त 2019 में विभिन्न मदों में 8942 करोड़ों रुपए का का राजस्व प्राप्त हुआ था। वहीं, अगस्त 2020 में इन मदों में 9545 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। जुलाई में भी हमने लक्ष्य का करीब 97 प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया। वित्तमंत्री ने बताया कि अगस्त में हमने जीएसटी व वैट से बीते साल के 5126.56 करोड़ की अपेक्षा इस साल 5329.85 करोड़ रुपया का राजस्व प्राप्त किया है।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,