थाना कादरचौक ग्राम भोजपुर तथा धनुपूरा में रंग लाई क्षेत्राधिकारी उझानी अनिरुद्ध सिंह की मुहिम

जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ  संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन में एवं  पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बदायूँ के पर्यवेक्षण तथा  क्षेत्राधिकारी उझानी जनपद बदायूँ के नेतृत्व में चलाये गये अवैध शराब की तस्करी / निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण की रोकथाम हेतु क्षेत्राधिकारी उझानी श्री अनिरुद्ध कुमार सिंह के अथक प्रयासों के फलस्वरुप थाना कादरचौक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धनुपूरा व भोजपुर के व्यक्तियों में कानून के प्रति विश्वास एवं भरोसा जताया । साथ ही दोनों गाँवों के व्यक्तियों को अपराध के पथ से विकास के पथ पर अग्रसारित किया । तथा कोरोना वायरस ( कोविड -19) के दृष्टिगत बचाव हेतु उ0 प्र0 सरकार के आदेशों व निर्देशों का पालन करते हुए आज दिनाँक 28-9-2020 को ग्राम धनुपूरा एवं भोजपुर दोनों ग्रामवासियों की छवि एवं जीवन स्तर सुधारने हेतु ग्राम धनुपूरा में एक सभा आयोजित की गयी। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, मेडीकल टीम , संभ्रान्त व्यक्ति एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। दोनों ही ग्राम के व्यक्तियों को रोजगार एवं शिक्षा के पथ पर लाने के लिए 42 साईकिल एवं ग्राम सभा में मौजूद विधवा महिला को 21 सिलाई मशीन प्रदान की गयी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनको घर बैठे रोजगार देने के लिए फ्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत ग्राम सभा में मौजूद विधवा महिलाओं को 21 सिलाई मशीन प्रदानी की गयी। जिससे ग्रामीण महिलाओं की स्थिति में भी सुधार आयेगा। साथ ही वह और अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर सकेंगी। महिलाओ द्वारा घर बैठे रोजगार किया जा सके तथा आपराधिक कार्यों को छोड़ अच्छे कार्यों से जीवन यापन कर बच्चों को सुन्दर भविष्य मिल सके । इसके अतिरिक्त उ0प्र0 सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ भी ग्राम धनूपुरा एवं भोजपुर में दिया जा रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,