ठंडक भरी पुरूवाँ हवा ,और लगातार बारीश ने बढ़ाई ठंडक

महराजगंज: जनपद में लगातार तीन दिन से हो रही मूशलाधार बारीश से लोगो को ठंडक का एहसास होने लगा है ।
खबर के अनुसार जनपद में इस समय हाड़ को कपाने वाली पुरूवाँ हवाओं और लगातार बारीश से ठंडक का असर हो गया है ।लोग अपने अपने घरो में कैद हो गये है सड़को पर सन्नाता फैला हुआ है ।बारीश के साथ साथ पुरूवाँ हवाओ से लोग बुरी तरह से ठिठुरने लगे है ।कुछ लोग गर्म कपड़े तो कुछ लोग जगह जगह आग जला कर तापते नजर आये।
मुजहना निवासी ग्रामीण मुख्तार अंसारी ,सोनू पाडेंय ,विनोद सेठ ,यासीन ,और रामेश्वर पटेल का कहना है कि लगातार बारीश से अब ठंडक ज्यादा लगने लगी है ।अब तो आग ही सहारा बन रही है । इस ठंडी हवा और लगातार बारीश से इंसान के साथ साथ पालतु पशुओ के चारे की भी समस्या हो गयी है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

आपकी लिखी पुस्तक बेस्टसेलर बने तो आपको भी सही निर्णय लेना होगा !