उ0प्र0 संस्कृत संस्थानम् द्वारा संस्कृत विषय के प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क कोचिंग एवं स्कालरशिप हेतु पंजीकरण 26 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2020 तक

लखनऊ, दिनांक 24 सितम्बर 2020

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान भाषा विभाग उ0प्र0 शासन की स्वायत्तशासी संस्था है, जो संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार का कार्य करता है। संस्कृत विषय लेकर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को निःशुल्क कोचिंग एवं स्कालरशिप प्रदान किया जाता है।
यह जानकारी निदेशक उ0प्र0 संस्कृत संस्थान द्वारा देते हुए बताया कि संस्कृत साहित्य के साथ आई.ए.एस./पी.सी.एस. की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों को निःशुल्क कोचिंग एवं स्कालरशिप दी जायेगी। इच्छुक प्रतियोगी 26 सितम्बर, 2020 से 15 अक्टूबर, 2020 तक विभाग की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्नचेंदेातपजेंदेजींदंउण्पदपर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इस कोचिंग में संस्कृत साहित्य के साथ सामान्य अध्ययन की तैयारी देश के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों द्वारा करायी जाती है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,