विज्ञान एवं कला का अनूठा संगम देखने को मिला ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2020’ में

लखनऊ, 23 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के तत्वावधान में आॅनलाइन आयोजित की जा रही पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2020’ ेमें आज विज्ञान एवं कला का अद्भुद संगम देखने को मिला। मैकफेयर में आज वाद्ययंत्रों की धुन, गीतो व कविताओं की बहार, कलात्मक प्रतिभा की छाप एवं तर्कपूर्ण अभिव्यक्ति क्षमता का शानदार नजारा देखकर यही कहा जा सकता है कि भावी पीढ़ी में अभूतपूर्व प्रतिभा भरी पड़ी है, जिसे सही दिशा व उचित मंच की आवश्यकता है और मैकफेयर इन्टरनेशनल का यह आॅनलाइन आयोजन इसी संदर्भ में अपनी सार्थकता सिद्ध कर रहा है तथापि इस आयोजन को छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। विदित हो कि सी.एम.एस. महानगर कैम्पस द्वारा वर्चुअल ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2020’ का आयोजन 21 से 25 सितम्बर तक किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों की 40 छात्र टीमें आॅनलाइन प्रतिभाग कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा व ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश प्रवाहित कर रहे हैं।
 वर्चुअल ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2020’ में आज का दिन बेहद आकर्षक जिंगल्स प्रतियोगिता (साउण्ड आॅफ म्यूजिक) का रहा, जिसका विषय था ‘साइन्स एण्ड टेक्नोलाॅजी फाॅर वल्र्ड पीस’। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा देखते ही बनती थी, जिन्होंने अपने गायन, वादन, अभिव्यक्ति क्षमता, विज्ञान के ज्ञान व रचनात्मक सोच का ऐसा परचम लहराया कि निर्णायक मंडल के सदस्यों सहित आॅनलाइन उपस्थित शिक्षक व अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये।  जहां एक ओर सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रतिभागी छात्रा उदिशा तिवारी ने ‘टेक्नोलाॅजी इज ए बून इफ वी यूज इट फाॅर वल्र्ड पीस’ सुमधुर लय में गाकर लोगों की वाहवाही लूटी तो वहीं दूसरी ओर अमरज्योति सरस्वती इण्टरनेशनल स्कूल, गुजरात के परम आर कांडा ने वाद्ययंत्र पर अपनी महारत सिद्ध कर प्रशंसा बटोरी। इसी प्रकार, कास्थामंडप विद्यालय, काठमांडू, नेपाल की छात्रा जान्हवी पोखरेल ने ‘वी आॅल स्टैण्ड हिअर फाॅर पीस टुगेदर’, 
सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के छात्र सम्मान गुरूंग ने ‘साइन्स एण्ड टेक्नोलाॅजी हैव मेड द वल्र्ड इजी’ गाकर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता में एंजल, मानस गोयल, अनन्या, रोशनी शुक्ला, प्रभजीत सिंह आदि कई छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
 वर्चुअल ”मैकफेयर इण्टरनेशनल“ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि मैकफेयर एक अनूठा विज्ञान महोत्सव है जिसमें छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का भरपूर अवसर मिलता है, और इस वर्चुअल मैकफेयर में इसी का नजारा हम सभी को देखने को मिल रहा है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि विज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई के लिए करने का संकल्प लें। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2020’’ के अन्तर्गत कल 24 सितम्बर, वृहस्पतिवार को अपरान्हः 3.00 बजे से 5.00 बजे तक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,