व्यापार मण्डल इकाई के कुछ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उपेक्षा के कारण दिया सामूहिक इस्तीफा






ललितपुर।

उद्योग व्यापार मंडल इकाई मड़ावरा के सदस्यों ने मड़ावरा कार्यकारणी की उपेक्षापूर्ण रवैये से नाराज होकर सामूहिक इस्तीफा दिया। सदस्यों ने यह इस्तीफा उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा को भेजा है।

बता दें कि इसके पूर्व ललितपुर कार्यकारिणी के दो फाड़ हुआ और अब मड़ावरा के सदस्यों के इस्तीफे से बाजार गर्म है। ज्ञापन में बताया गया कि कार्यकर्ताओं की हो रही उपेक्षा व सम्मान न मिल पाने के कारण अपने ही पसीने से दिन-रात वर्षो तक सींचने बाला संगठन छोड़ने को मजबूर हैं। कई बार प्रदेश महामंत्री के संज्ञान में नगर के समस्त सेक्टरों व नगर की समस्त टीम के समर्थन पत्र लिखने के बाबजूद इस बात पर कोई सही निर्णय न ले पाने के कारण संगठन के सदस्यों ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया।

 

 

इस्तीफा देने वाले पदाधिकारी एवं सदस्य- जिनेन्द्र जैन (जेके), चंद्रकुमार सोंरया, राहुल सिलोनिया, संदीप जैन (पाटिल), मनीष रावत, राजीब नामदेव, मु0 जाविद खान, हेमंत सिलोनिया, संदीप विश्वकर्मा, सौरभ जैन, विकास बजाज, हरगोविंद साहू, गणेशराम साहू, राजेश जैन(राजू सोंरया), शशांक जैन सिमरा, अविनाश जैन, राजू सोरया(बेर वाले), जाहर सिंह, राकेश सिलोनिया, दीपक जैन, शाजिद खान, संदेश जैन लुहर्रा वाले, राहुल जैन सिलोनिया, धर्मेंद्र सिंह तोमर, प्रकाश जैन मेडिकल, शीतल सेठ, अंकित जैन अरहन फैशन, अंकुर जैन स्टील, वीरेंद्र सिंह सेंगर, मंगल सिंह, पंकज जैन, रीतेश जैन आदि सदस्यों के नआम शामिल हैं।ज्ञापन में उपरोक्त सभी के हस्ताक्षर अंकित बताये गये।



 

 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,