26 अक्टूबर को होगा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन- पंचकुइयाँ समिति

 श्री नवज्योति दुर्गा उत्सव मंडल पंचकुइयां मूर्ति क्रमांक 2 स्थापना वर्ष 1979 की बैठक समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री महेश मलिक के नेतृत्व में संपन्न हुई।
 बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन 26 अक्टूबर को किया जाएगा इस अवसर पर मूर्ति के मुख्य जजमान रोहित गोठनकर ने कहा कि परंपरा के अनुसार मूर्ति का विसर्जन दशहरे के दिन ही होता है और पंचकुइयां समिति इस नियम का पालन करेगी । इस अवसर पर संजीव अग्रवाल लाला ने कहा कि मूर्ति क्रमांक 2 है और हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि बुंदेलखंड की परंपराओं को बनाए रखें इसी में धर्म की मर्यादा हैं । 
प्रतिमा के मुख्य पुजारी महेंद्र मकड़ारिया ने पंचांग का के अनुसार प्रतिमा विसर्जन 26 को ही मान्य है क्योंकि इसी दिन नीलकंठ दर्शन, शमी पूजन आदि 26 को ही शुभ है, साथ ही कोलकाता में भी विसर्जन 26 को ही है।
अंत मे सभी समितियों ने एक सुर में कहा कि दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन 26 अक्टूबर को ही होगा। इस अवसर पर रितेश  शानू सोनी, लकी सक्सेना, हनीफ खान, राजीव कटारे,  अनूप चौबे, अखिलेश निश्रा, राजा मालिक, ऋषभ सिंह, सैंकी अग्रवाल, कार्तिक रावत, राहुल रावत, मोहित निगम, शनि निगम, प्रणय दीप सक्सेना, दुव्यांश आदि उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन प्रभात रावत ने तथा आभार कमलेश मलिक ने किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,