अमेज़न प्राईम विड़ियो ने आज अत्यन्त अपेक्षित मल्यालम कॉमेडी ड्रामा हलाल लव स्टोरी के टीज़र को जारी किया
हलाल लव स्टोरी में इन्द्रजीत सुकुमारन, जोजु जोर्ज एवं ग्रेस एंटनी जैसे सितारे नायक के रूप में एवं पार्वती तिरूवोत्तु, सौबीन शाहिर एवं शराफुद्दीन जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
जकारिया मोहम्मद द्वारा निर्देशित हलाल लव स्टोरी आशिक अबु, हर्षद अली एवं जेसना आशिम द्वारा निर्मित है
भारत में एवं 200 देशों एवं प्रदेशों में प्राइम सदस्य हलाल लव स्टोरी को विशेष रूप से अमेजन प्राइम विडियो पर तेलगु, तमिल, मल्यालम एवं कन्नड़ में 15 अक्टूबर 2020 से स्ट्रीम कर सकते हैं।
अमेजन प्राइम एक अविश्वसनीय मूल्य प्रदान करता है जिसमें नवीनतम एवं विशेष फिल्म, टी वी शो, स्टैंड अप कॉमेडी, अमेजन मूल सिरीज, अमेजन प्राइम संगीत में बिना विज्ञापन संगीत की असीमित स्ट्रीमिंग, चयनित उत्पादों का निशुल्क तेजी से वितरण, शीर्ष सौदों पर शीर्घ पहुँच, प्राइम रीडिंग में असीमित पढ़ना एवं प्राइम गेमिंग के साथ मोबाइल गेमिंग सामग्री, सब कुछ सिर्फ रूपये 129 प्रति माह में उपलब्ध है।
मुम्बई, भारत, 6 अक्टूबर, 2020 - अमेज़न प्राईम विड़ियो ने बेसब्री से प्रतीक्षित मल्यालम फिल्म हलाल लव स्टोरी के टीजर को आज जारी किया। इस फिल्म में इन्द्रजीत सुकुमारन, जोजु जोर्ज, ग्रेस एंटनी एवं पार्वती तिरूवोत्तु प्रमुख भूमिकाओं में हैंयह 30 सेकेंड का टीजर विडियो एक रूढ़िवादी परिवार से अविवाहित युवक, तौफीक के जीवन को दर्शाता है जो फिल्म निर्माण का अत्यन्त शौकीन है। यह उच्च कॉमेडी पारिवारिक ड्रामा इस अविवाहित युवक में बारे में विशद जानकारी देता है जो फिल्म निर्माण में अपना हाथ आजमाना चाहता है परन्तु अपने सपनों में विराम अनुभव करता है। उसे एक शुरूआत मिलती है जब वह रहीम व शरीफ से मिलता है जो उसे 'हलाल' फिल्म बनाने का सुझाव देते हैं। अब इसका सही मतलब क्या है? क्या हम आपके लिए इस सरप्राइज़ को खत्म करना चाहेंगे? भारत में एवं 200 देशों एवं प्रदेशों में प्राइम सदस्य मल्यालम ड्रामा हलाल लव स्टोरी को अमेजन प्राइम विडियो पर 15 अक्टूबर 2020 से स्ट्रीम कर सकते हैं। जकारिया मोहम्मद द्वारा निर्देशित, आशिक अबु, हर्षद अली एवं जेसना आशिम द्वारा निर्मित हलाल लव स्टोरी एक हल्की-फुल्की फिल्म है जो आपके दिल को छू जाने का वादा करती
हैटीजर
रूपरेखाः
तौफिक, एक अविवाहित युवक है जो एक रूढ़िवादी परिवार से है और फिल्म निर्माण का अत्यन्त शौकीन है। वह केरला की लोकप्रिय इस्लामिक संस्थाओं में से किसी एक का सक्रिय सदस्य है एवं उसमें मुख्य भूमिका निभाता है और उन्होनें उसके सिनेमा के सपनों को एक विराम दिया हुआ हैउसे रहीम और शरीफ मिलते हैं जो उसे अपनी संस्था के सांस्कृतिक शाखा द्वारा पहल के रूप में एक फिल्म बनाने का सुझाव देते हैंवे जल्दी किसी निर्देशक के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सिराज से मिलते हैं, जो एक सहयोगी निर्देशक है। सभी क्रू सदस्यों के लिए सबसे बडा चुनौतीपूर्ण कार्य था फिल्म को 'हलाल' रखना।
(हलाल - कुरान का एक शब्द है जिसका इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार अर्थ है "वैध' या "करने की अनुमति')। चूंकि फिल्म निर्माण के प्रत्येक चरण में सभी सदस्य धार्मिक दिशा निर्देशों का पालन करते हैं, बड़े पैमाने पर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अपरंपरागत सिराज (फिल्म निर्देशक) अपने कार्य में आगे बढ़ने के लिये संघर्ष करता है।
हलाल लव स्टोरी पूरी दुनिया के उन हजारों टी.वी शो एवं फिल्मों की सूची में शामिल हो जायेगा जो प्राइम विड़ियो की सूची में हैं। इनमें शामिल भारतीय फिल्म हैं- निशब्दम्, वी, गुलाबो सिताबो, शकुन्तला देवी, पोन्मगल वंदाल, लॉ, सी यू सून, फ्रेंच बिरयानी, सूफीयूम सूजातयूम, एवं पेनिगवन, साथ ही भारत-निर्मित अमेज़न मूल सिरीज़ जैसे बंदिश बैंडितस्, ब्रीथ : इंटो द शेडोज़, पाताल लोक, फोर मोर शॉटस् प्लीज, दी फेमीली मेन, इंसाइड एज एवं मेड इन हेवन एवं पुरस्कार विजेता व समीक्षकों द्वारा प्रशंसित वेश्विक अमेजन मूल सिरीज़ जैसे टॉम क्लेन्सीस् जैक रयान, द बॉयस, हन्टर्स, फ्लीबेग एंव दी मार्वलस मिसेज़ मेसल। यह सब कुछ बिना किसी अतिरिक्त लागत के सभी अमेजन प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध है। इस सेवा में हिन्दी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलगु, कन्नड, मलयालम, पंजाबी एवं बंगाली उप-शीर्षक भी उपलब्ध हैं