बिग ब्रेकिंग -- मथुरा --- श्री कृष्ण विराजमान की अपील हुई स्वीकृत

 18 नवंबर को होगी सुनवाई



मथुरा ,श्री कृष्ण विराजमान की अपील हुई स्वीकृत।जिला जज साधना रानी ठाकुर की अदालत ने की स्वीकृत।जिला जज न्यायालय विपक्षी पार्टियों को जारी करेगा नोटिस।सुनवाई की अगली तारीख पर कुछ देर में आएगा फैसला।सोमवार को याचिकाकर्ताओ ने DJ की अदालत में की थी अपील।याचिका में श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janamsthan) के 13.37 एकड़ के स्वामित्व और शाही ईदगाह के निर्माण पर सवाल उठाए गए हैं।
श्री कृष्ण जन्म स्थान मामले में श्री कृष्ण विराजमान व रंजना अग्निहोत्री समेत आठ लोगों की ओर से जिला जज की अदालत में दायर की गई अपील के मामले में विपक्षियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. पिछले दिनों सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ और शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के बीच 1968 में हुए समझौते को रद कर मस्जिद को हटाने तथा सारी जमीन श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपने की मांग की गई थी.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,