बिजली विभाग के अधिकारी और संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया
महाराजगंज। केंद्रीय कमेटी विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को महाराजगंज स्थित खंडीय कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।
बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार करने से शहरी और ग्रामीण खंड के कैश काउंटर बंद रहे। इससे बिजली का बिल जमा करने खंड कार्यालय आए उपभोक्ताओं को वापस जाना पड़ा। अफसर और कर्मचारियों ने कैश काउंटरों के पास धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
बिजली विभाग के अधिकारी और संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।