ब्रह्मचारिणी : (माँ का दूसरा रूप )


माँ का दूसरा रूप ब्रह्मचारिणी का है, जिसका शाब्दिक अर्थ है -‘ब्रह्मा का-सा आचरण करने वाली’। 'ब्रह्म' (ब्रम्ह नहीं) शब्द की व्युत्पत्ति पर विस्तार से बात कर चुका हूँ एवं पाठकों को स्मरण होगा कि इसे 'Big Bang theory' से जोड़ा भी था। अस्तु, 'ब्रह्मा' का एक अर्थ तपस्या भी है, इसलिए ब्रह्मचारिणी को ‘तपश्चरिणी’ भी कहा जाता है। प्रतीक के रूप में इनके बाएँ हाथ में कमण्डलु और दाहिने हाथ में जप की माला दी गई है, जो साधना की अवस्था को दर्शाती है। इसमें साधक का ध्यान 'मूलाधार' से उठकर 'स्वाधिष्ठान' चक्र (लिंग-स्थान) पर आया है, जिसका मूल तत्त्व जल है।


वैसे, ब्रह्मचारिणी के बारे में मान्यता है कि महादेव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए यह घोर तपस्या करती हैं : “ब्रह्म चारयितुं शीलं यस्या: सा ब्रह्मचारिणी।” अर्थात् सच्चिदानंदमय ब्रह्मस्वरूप की प्राप्ति कराना जिसका स्वभाव हो वे ब्रह्मचारिणी हैं। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,