डा0 नवनीत सहगल की अध्यक्षता में तहत गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक मंे 145 निर्यातक इकाइयों को 1,22,17,463 रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत



आगामी 04 नवम्बर से आयोजित होने वाले एक्सपो मंे प्रदेश की इकाइयों के प्रतिभाग कराये जाने हेतु 27,75,000.00 रुपये मंजूर
 
 लखनऊः 21 अक्टूबर, 2020

      अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश तथा निर्यात प्रोत्साहन डा0 नवनीत सहगल की अध्यक्षता में आज यहां निर्यात प्रोत्साहन भवन में विपणन विकास सहायता योजना (एमडीए) के तहत गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई। इस बैठक मंे प्रदेश के विभिन्न जनपदों की 145 निर्यातक इकाइयों को 1,22,17,463.00 रुपये (एक करोड़ बाइस लाख सतरह हजार चार सौ तिरसठ रुपये) की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद तथा इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 04 नवम्बर से आयोजित हो रहे बी2बी वर्चुअल एक्सपो मंे प्रदेश की इकाइयों के प्रतिभाग कराये जाने हेतु 27,75,000.00 रुपये स्वीकृत किये गये।
      डा0 सहगल ने कहा कि कोविड-19 की वजह से अन्तर्राष्ट्रीय आवागमन प्रतिबंधित होने के कारण इस वित्तीय वर्ष में अन्तर्राष्ट्रीय मेला एवं प्रदर्शिनियों की सीमित संभावना को को दृष्टिगत रखते हुए एमडीए योजनान्तर्गत वर्चुअल/डिजिटल एक्जीविशन में प्रतिभाग करने वाले निर्यातकों को भी आर्थिक सहायता दिये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमडीए योना के नीवीनीकृत पोर्टल तथा निर्यातकों वर्तमान में दी जा रही आर्थिक सहायता का व्यापाक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय, ताकि अधिक से अधिक निर्यात इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
      उल्लेखनीय है कि डा0 नवनीत सहगल की अध्यक्षता में गठित समिति में संयुक्त निर्यात आयुक्त निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, प्रतिनिधि कृषि विपणन तथा विदेश व्यापार तथा गौतमुबद्धनगर, मुरादाबाद, अलीगढ़, अमरोहा, सहारनपुर, मीरजापुर, फिरोजाबाद, मेरठ, कानपुर नगर, आगरा, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, भदोही के उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सदस्य के रूप में शामिल हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,