एन.ओ.एल.बी. अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय की जियो टैगिंग करते हुए प्रगति पोर्टल पर की जाए अपडेट - भूपेंद्र सिंह चैधरी

लखनऊ: 01 अक्टूबर, 2020
प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री  भूपेंद्र सिंह चैधरी एवं माननीय राज्यमंत्री श्री उपेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं निदेशक पंचायतीराज द्वारा वर्ष 2021-22 की ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण हेतु ‘‘जन योजना अभियान’’ के संचालन एवं विभागीय प्रमुख गतिविधियों के क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया।
पंचायतीराज मंत्री ने वीसी के माध्यम से समस्त जनपदों को विभागीय गतिविधियों के संचालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एन.ओ.एल.बी. अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय की जियो टैगिंग करते हुए प्रगति पोर्टल पर अपडेट की जाए। ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ के प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायतों में सामुदायिक कंपोस्ट पिट एवं गाॅव के बाहर गन्दे पानी की निकासी हेतु वेसटस्टेबलाइजेशन पाॅड का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त सफाई कर्मियों की तैनाती ग्राम पंचायतों में की जाए किसी भी दशा में कोई सफाई कर्मी मुख्यालय पर तैनात ना रहे।
श्री चैधरी ने इस अवसर पर कम्युनिटी टॉयलेट के क्षेत्र में अच्छा कार्य किए जाने वाले जनपदों को बधाई दी एवं साथ में अपेक्षा की कि टॉयलेट की रखरखाव बहुत आवश्यक है जिसको स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कराया जाए। ग्राम पंचायते वित्त आयोग की धनराशि व्यय करते हुए उसके खर्चे को ‘ई-ग्राम स्वराज पोर्टल’ पर दर्ज करें।
श्री चैधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संचारी रोग का तृतीय फेस अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसकी मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति शासन को अवगत कराई जाए एवं जनपदों में पंचायत भवन का शत-प्रतिशत संतृप्त आच्छादन वित्त आयोग एवं मनरेगा योंजना के माध्यम से कार्य कराना सुनिश्चित करें।
वी.सी. में समस्त जनपदों के मंडलीय उपनिदेशक (पं0), जिला पंचायत राज अधिकारी,  जिला पंचायत तथा राज्य मुख्यालय से अधिकारीगण व कन्सलटेंट उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?