गाँधी-शास्त्री जयंती पर नगर पंचायत अध्यक्ष  को फूलमाला, पगड़ी व शाल  पहनाकर तथा नारियल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन


सुमेरपुर, हमीरपुर| कोरोना-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन का पालन करते हुए अखिल भारतीय साहित्य परिषद की प्रांतीय इकाई द्वारा गाँधी-शास्त्री जयंती पर घर-घर जाकर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभूतियों का सारस्वत सम्मान करने के क्रम में आज शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष  को फूलमाला, पगड़ी व शाल  पहनाकर तथा नारियल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया. चेयरमैन सहित चार महानुभावों को सम्मानित किया गया. साहित्य परिषद के कानपुर-बुंदेलखंड प्रांतीय इकाई के अध्यक्ष प्रह्लाद बाजपेयी व प्रांतीय महामंत्री महेश पांडेय 'बजरंग' एवं महेंद्र शुक्ला प्रांतीय संगठन मंत्री ने चेयरमैन आनंदी प्रसाद पालीवाल (सामाजिक क्षेत्र) के अलावा लोकतंत्र सेनानी चंद्रपाल सिंह सचान (शिक्षा क्षेत्र), प्रियंका त्रिपाठी 'तरंग' काव्य साहित्य क्षेत्र) तथा रज्जू यादव (नगर सफाई नायक) को भी अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए फूलमाला, शाल, नारियल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. संचालन कैलाश सोनी ने किया. इस अवसर पर सम्मानित महानुभावों ने अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को यादकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष हरीराम गुप्ता 'निर्पेक्ष', गजेंद्र दीक्षित, रेवती पाठक व गणेश सिंह 'विद्यार्थी' सहित अनेकशः  उपस्थित रहे. अंत में चेयरमैन श्री पालीवाल जी ने संस्था के प्रति आभार जताया. उरई से प्रारम्भ किया गया सम्मान यात्रा ने कुरारा, हमीरपुर, सुमेरपुर होते हुए मौदहा में विराम लिया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,