गरीब कल्याण रोजगार की बैठक करते जिलाधिकारी


महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कैम्प कार्यालय मीटिंग हाल में गरीब कल्याण रोजगार अभियान अन्तर्गत चिन्हित बिन्दुओ पर सामुदायिक शौचालय,पंचायत भवन निर्माण,परफाँर्मेन्स ग्राण्ट की कार्य योजना,ग्राम पचायतों में मनरेगा से कराये गये कार्यो, प्रधान मंत्री ग्रामीण व शहरी आवास,जल जीवन मिशन तथा संचारी रोग में किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा की गयी ।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में कहा कि निमार्ण कार्यो में लगे श्रमिको की किसी भी हालत में मजदूरी को नही रोकेगें तथा रोजगार देने का पहल करें । सभी निमार्ण कार्यो को पूरा कराये भी । राष्ट्रीय राज्य मार्ग एंव ग्रामीण सम्पर्क मार्ग की कार्यो को भी यथाशीघ्र तेजी लाये,जिसमें श्रमिको को रोजगार उपलब्ध हो सके ।
उन्होने कहा कि रोजगार सृजन व श्रमिको को दिये जाने वाले मजदूरी की डाटा फीडिंग भी साथ  ही साथ किये जाये । कार्यो के सापेक्ष डाटा फीडिंग  बहुत ही कम किया गया । जिसमें सभी वीडियो को निर्देश दिया कि डाटा फीडिंग को सही कराये ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,पी0डी0राजकरन पाल,डी डी ओ जगदीश त्रिपाठी,अधिशासी अभियन्ता जल निगम राजीव अग्रवाल, डी एस टी ओ अजय यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,