घनात्मक कोविड-19 मरीज से सम्बन्धित व्यक्तियों की सैम्पलिंग करायी जायेंः - जिलाधिकारी

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान /दस्तक  अभियान तृतीय 2020 की प्रथम साप्ताहिक अन्तर्विभागीय नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकः


डोर टू डोर सर्वे में कोई भी संचारी रोग का मरीज जांच के दौरान न छुटेः



 
उन्नाव 03 अक्टूबर 2020  जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान /दस्तक  अभियान तृतीय 2020 की प्रथम साप्ताहिक अन्तर्विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उन्होंने सभी विभाग के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी लोग सम्वेदना के साथ गुणवत्तापूर्ण के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्य मंत्री जी उ0प्र0 द्वारा दिमागी बुखार (जे0ई0) तथा संचारी रोग थाम के लिये यह अभियान एक माह के लिये चलाया गया है। जिसमें साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेय जल की उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुये सभी सहयोगी विभागों द्वारा व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार कि जो योजना बनाई गई है उसी के अन्र्तगत कार्यवाही सम्पादित हो।
बैठक में जिलाधिकारी को बताया गया कि जनपद/ब्लाॅक/ग्राम पंचायत में अभियान उद्घाटन 100 प्रतिशत है। प्रशिक्षित आशा की संख्या 100 प्र्रतिशत, आशा द्वारा गृह भ्रमण 622019 लक्ष्य के तहत 61264 आशायें कार्यरत है इनके साथ आंगनबाडी व अन्य वर्कस अभियान में लगाये गये है। बी0एच0एस0एन0सी0/मातृ की बैठके की जा रही है। ए0ई0एस0 पर चर्चा के लिये बी0एच0एन0डी0 दिवस 75.5 प्रतिशत किये जा चुके है। क्लोरीनेशन डेमो  शामिल लोेगो द्वारा किये जा रहे है। उन्हें यह भी बताया गया कि जनपद में  जिला संयुक्त चिकित्सालय सहित 11 सामु0/प्रा0 स्वा0 केन्द्रों मे इन्सेफेलाइटिस ट्रीटमेन्ट सेन्टर स्थापित किये जा चुके है।
जिलाधिकारी ने आज निराला प्रेक्षागृह में सभी आशा बहनों द्वारा किये जा  रहे कार्यों की समीक्षा की। सभी को निर्देशित किया गया कि डोर टू डोर सर्वे में कोई भी संचारी रोग का मरीज जांच के दौरान छुटने  न पायें। सभी आशाओं को निर्देश दिया कि घनात्मक कोविड-19 मरीज से सम्बन्धित सभी व्यक्तियों की सैम्पलिंग करायी जायें। जिलाधिकारी ने आशा के कार्यो की सराहना की तथा निष्ठा से कार्य की जाने हेतु प्रेरित किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,