हमीरपुर के नेत्र विभाग में 21 वां विश्वदृष्टि दिवस मनाया गया.


हमीरपुर 8 अक्टूबर, आज जिला अस्पताल हमीरपुर के नेत्र विभाग में 21 वां विश्वदृष्टि दिवस मनाया गया. जिसमें 71 मरीज देखे गये. मरीजों  की जांच डा. सुरेश कुमार सिंह नेत्र चिकित्सक व डा. सी पी गुप्ता नेत्र सर्जन द्वारा किया गया. मरीजों को आँखों की रोशनी को कैसे सुरक्षित रखना है,  और यदि रोशनी कम हो जाती है तो कैसे बढ़ाना है,  यह सब मरीजों को बताया गया कि दिन में कम से कम तीन चार बार साफ पानी से धोना चाहिए. हरी सब्जियां खाना चाहिए. यदि आँख में कुछ पड़ जाये तो रगड़ना नहीं चाहिए और यदि रोशनी कम हो रही है तो तुरंत आँख के डॉक्टर से सम्पर्क करें और जांच कराऐं. इसप्रकार रोशनी बचाने के लिये जागरूक किया गया. लोगों को बताया गया कि धूप में या बाहर निकलें तो काले चश्मे का प्रयोग करें. डॉ. सी पी गुप्ता नेत्र सर्जन, डा. शिव गोपाल नेत्र परीक्षण अधिकारी उपस्थित रहे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,