हिन्दू युवा वाहिनी मड़ावरा इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन


ललितपुर।
हिन्दू युवा वाहिनी भारत की आवश्यक बैठक का आयोजन तहसील मड़ावरा के रोहणी बांध रोड़ स्थित एक आवास पर किया गया।
बैठक का आयोजन  जिला  प्रभारी आशीष पस्तोर, जिला  संयोजक राकेश तिवारी व जिला मंत्री अखिल लिटाेरिया की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान तहसील मड़ावरा इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में जिला प्रभारी आशीष पस्तोर ने कहा कि हिन्दू युवा वाहिनी संघटन एक अराजनीतिक संघटन है और ये संघटन हिन्दुओं में जागृति लाने व आपसी भाईचारा बढ़ाने का काम करता है  जिला संयोजक राकेश तिवारी ने कहा कि हिन्दू युवा वाहिनी एक हिंदूवादी संगठन हैं, जिसके संस्थापक गोरक्षपीठाधीश्वर गोरक्षपीठ गोरखपुर योगी आदित्यनाथ हैं।


उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 के अप्रैल माह में श्री राम नवमी के पर्व पर योगी आदित्यनाथ ने महानगर से कुछ राष्ट्रवादी नवयुवकों को संगठित कर हिन्दू युवा वाहिनी की आधारशिला रखी गई थी। इस संगठन का उद्देश्य हिन्दुओं के ह्रदय में हिंदुत्व प्रेम, राष्ट्र प्रेम जागृत करना है। ये संघटन मठ, मंदिर, गौ रक्षा, राष्ट्र रक्षा, धर्म रक्षा के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में पाया जाता है।


नवीन कार्यकारिणी के तहत हिन्दू युवा वाहिनी भारत मडावरा तहसील से ब्लॉक अध्यक्ष पद पर सेवक दास पंथ, ब्लॉक प्रभारी  रामगोपाल दुबे, ब्लॉक संयोजक ओमस्वरूप दुबे, संगठन मीडिया प्रभारी पद पर  प्रकाश सिंह लोधी, सह मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा को मनोनीत किया गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में  विनाय पंथ, आशीष पण्डा, रामचरण कुशवाहा, राकेश नामदेव, जालम पंथ, ज्ञान सिंह,  आनंद खटीक, रवि गोस्वामी, इंद्रजीत खटीक को शामिल किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,