जलउपभोक्ता समितियों के गठन हेतु मतदाता सूची बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू


लखनऊः दिनांक 27 सितम्बर, 2020
उ0प्र0 वाटर सेक्टर रीस्ट्रक्चरिंग प्रोजेक्ट के अधीन कार्यरत वाल्मी संस्थान द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पिम विषयक प्रशिक्षण दिये जाने के क्रम 27आज अक्टूबर, 2020 से परियोजना के बाहर क्षेत्रों में जल उपभोक्ता समिति के गठन हेतु मतदाता सूची तैयार करने का प्रशिक्षण शुरू हुआ।
यह जानकारी अधिशाषी अभियन्ता श्री राजेश शुक्ला ने आज यहां दी। उन्होेंने बताया कि यह प्रशिक्षण खंडों पर, दिया जा रहा है। करोना-19 बीमारी को देखते हुए प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र में मात्र 20 प्रति भागियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग व प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है।
उतरेठिया लखनऊ स्थित जल एवं भूमि प्रबन्धक संस्थान (वाल्मी) के विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षक श्री राजेश शुक्ला ने बताया कि आज सरयू नहर खंड, गोंडा के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
श्री शुक्ला ने बताया कि इसके पूर्व गंगा, यमुना मध्य गंगा, शारदा सहायक, बेतवा,तथा बेतवा परियोजना संगठन पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से अधिकारियों में क्षमता वृद्धि के साथ कार्य कुशलता में निखार आयेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण पर आने वाले व्यय को ( यू0पी0डल्यू 0एस0आर पी0) विश्व बैंक पोषित परियोजना द्वारा वहन किया जायेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,